Huawei Nova 12 Release Date, Specs & Price in India: 60MP का तगड़ा Selfie कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च

Huawei अपना एक और तगड़ा फोन Huawei Nova 12 लेकर आ गया हैं। Huawei के इस फोन में काफी शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। Huawei Nova 12 में हमें 50MP+ कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन हमें तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसमें हमें 4600mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। आइए हम इसके Price in India, Specs और Release Date के बारे में जानते हैं-

Huawei Nova 12 Specifications

इस में हमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर इस फोन के कैमरे की बात की जाए, तो इसमें हमें 60MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसी के साथ हमें 4600mAh की बैटरी, Under डिस्पले फिंगरप्रिंट एवं 5G जैसे कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे। आइये इसके अन्य फीचर्स के बारे में टेबल के माध्यम से जानते हैं-

SpecificationsDetails
Operating SystemHarmonyOS v4.0
DimensionsThickness: 7 mm
Weight191 g
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display6.7 inch, OLED Screen
Resolution1084 x 2412 pixels
Pixel Density395 ppi
GlassKunlun Glass 2
Refresh Rate120 Hz
Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera
Video Recording4K UHD at 60fps
Front Camera60 MP
ChipsetQualcomm Kirin 830
Processor2.91 GHz, Octa Core
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery4600 mAh
Fast Charging100W
Reverse Charging5W

Huawei Nova 12 Camera

Huawei के इस फोन में हमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा एवं 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। जहां तक वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी की बात की जाए तो इसमे 4k@30fps, 1080p@30fps देखने को मिलती है। इसी के साथ 60MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता हैं। इसमे भी हमें 4k@30fps, 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलती है।

Huawei Nova 12 Display

इस में हमें 6.7 Inches (108.3 cm²) साइज की OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें हमें 1084×2412 px (~395ppi density) का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसके अलावा Huawei Nova 12 में हमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

Huawei Nova 12 Battery

फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए अच्छी बैटरी की आवश्यकता होती है। किसी भी फोन की अच्छी परफॉर्मेंस में बैटरी एक अहम भूमिका निभाती है। Huawei के इस फोन में हमें 4600mAh की बेहतरीन बैटरी मिलती है। इसी के साथ हमें 100W की फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिलती है।

Huawei Nova 12 Memory

इस Phone के RAM और Storage की बात की जाये, तो इस में हमें 8GB RAM देखने को मिलेगी, जो काफी अच्छी मानी जाती है। इसी के साथ हमें 256GB एवं 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जो मोबाइल को बेहतर परफॉर्मेंस वाला बनाने के लिए काफी हैं।

Huawei Nova 12 Network

जहां सभी Phone निर्माता कंपनी अपने फोन में 5G नेटवर्क सपोर्ट प्रदान कर रही है, तो ऐसे में Huawei इस दौड़ में कैसे पीछे रह सकता है। इस में हमें 2G/3G/4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ 5G नेटवर्क सपोर्ट भी देखने को मिलेगा, जो इस फोन को आधुनिक बनाता है।

Huawei Nova 12 Price in India

अगर इस Phone के Price की बात की जाए, तो इस फोन की कीमत इसके स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। यह फोन हमें दो वेरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है। पहले वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage वाले फोन की कीमत लगभग ₹34,990 होगी। एवं दूसरे वेरिएंट 8GB RAM + 512GB Storage वाले फोन की कीमत लगभग ₹39,990 होगी। यह कीमत चाइना मार्केट में उपलब्ध फोन की कीमत के आधार पर है।

Huawei Nova 12 Release Date

Huawei के फोन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योंकि Huawei अपने फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स देती है। इस बात के चलते Huawei Nova 12 के बारे में जब से यूजर्स को पता चला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सभी इस फोन को खरीदने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं। जहां तक इसकी रिलीज की बात की जाए ,तो अभी इस फोन को चाइना मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इंडिया में इसके रिलीज की बारे में Huawei ने अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन न्यूज़ पोर्टल्स के अनुसार इस फोन को इसी वर्ष 2024 के जुलाई महीने तक लांच कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Huawei के आने वाले नए फोन Huawei Nova 12 के Price, Features और Launch Date के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Technology से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy A36 5G Specifications : 6000mAh की धांसू बैटरी एवं 50MP के तगड़े कैमरे वाला फोन जल्द देगा दस्तक

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “Huawei Nova 12 Release Date, Specs & Price in India: 60MP का तगड़ा Selfie कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च”

Leave a Comment