Moto Edge 60 Neo Price in India : 32MP के तगड़े कैमरे वाला 5G फोन जल्द देगा भारत में दस्तक

Motorola जल्द ही अपना एक और गजब का फोन Moto Edge 60 Neo लेकर आ रहा है। इस फोन में हमें एक से बढ़कर एक शानदार Features देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट में हमें 32 मेगापिक्सल का धांसू सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इसी के साथ 88W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। ऐसे ही कई बेहतरीन फीचर से युक्त Moto Edge 60 Neo फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। आइए इसके अन्य फीचर्स और Moto Edge 60 Neo Price in India पर नजर डालते हैं।

Moto Edge 60 Neo Specifications

Motorola के नए शानदार फोन Moto Edge 60 Neo में कई सारी खूबियां देखने को मिलती है। इस फोन में Triple रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके साथ-साथ On Screen फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB की रैम एवं 5G कनेक्टिविटी जैसे कई शानदार फीचर्स इस फोन में देखने को मिलते हैं। आइये इस के अन्य फीचर्स पर तालिका के द्वारा नजर डालते हैं।

SpecificationsDetails
Market StatusRumoured
BrandMotorola
Price StatusExpected
PriceRs. 32,999
Screen Size6.6 inches
Screen TypeOLED
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density419 ppi
Aspect Ratio20:09
Screen to Body Ratio95.60%
Screen DesignPunch hole
Screen Refresh Rate120 Hz
Screen QualityFHD
Rear FlashYes, LED Flash
Rear Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Rear Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Rear Camera SetupTriple, 64MP + 32MP + 8MP
Front Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Front Camera SetupSingle, 32MP
Phone Variants8GB,256GB
GPUAdreno 619
Operating SystemAndroid v15
ChipsetMediaTek Dimensity 8200
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 660)
Clock Speed2.2 GHz
Architecture64 bit
Process Technology6 nm
Battery Capacity5000 mAh
Battery RemovableNo
Battery TypeLi-Polymer
Charger TypeTurbo Power, 88W
GPSYes A-GPS, Glonass
Network Support5G
BluetoothYes
3.5mm Audio JackNo
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Wi-FiYes, Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac)
Bluetooth Typev5.1
Audio JackUSB Type-C
Audio JackDual SIM, GSM+GSM
Wi-Fi FeaturesMobile Hotspot
SIM 1 Bands5G Bands: FDD N1 / N3 / N5 / N7 / N8 / N20 / N28, TDD N38 / N40 / N41 / N66 / N78, 4G Bands: TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 3500(band 42) / 3700(band 43), FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28…)
SIM 2 Bands5G Bands: FDD N1 / N3 / N5 / N7 / N8 / N20 / N28, TDD N38 / N40 / N41 / N78, 4G Bands: TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 3500(band 42) / 3700(band 43), FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28…)
Fingerprint ScannerYes
Fingerprint Scanner PositionOn-Screen
Fingerprint Scanner TypeOptical
SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass
Moto Edge 60 Neo Specifications

Moto Edge 60 Neo Camera

Motorola के इस शानदार फोन में 32 मेगापिक्सल का तगड़ा सेल्फी कैमरा हमें फ्रंट में देखने को मिलता है। इसके साथ 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलते है। इस फोन के बैक में हमें 64MP, 32MP एवं 8 मेगापिक्सल का Triple रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं। जिसमें हमें 1920×1080 @ 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलती हैं।

Moto Edge 60 Neo Display

इस फोन में हमें 6.6 Inches की OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें हमें 1080×2400 px (~419 PPI) का डिस्पले रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें हमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। तथा इसमें हमें FHD, Punch Hole डिस्प्ले देखने को मिलती हैं।

Moto Edge 60 Neo RAM & Storage

फोन की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए रैम और स्टोरेज अच्छा होना आवश्यक है, अगर खबरों की माने तो इस फोन में हमें 8GB की रैम देखने को मिलेगी। जो इस फोन को पावरफुल बनाती है। इसी के साथ हमें 256GB का तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलता है। जिससे यूजर्स अधिक से अधिक फाइल डाटा अपने फोन में स्टोर कर सकता है।

Moto Edge 60 Neo Battery

फोन को पावरफुल बनाने के लिए एक बेहतरीन बैटरी का होना आवश्यक है। Motorola के इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती हैं। इसके साथ-साथ हमें USB Type-C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। एवं इसमें हमें 88W की Turbo power चार्जिंग देखने को मिलती है।

Moto Edge 60 Neo Processor

Android v15 पर बेस्ड इस फोन में हमे MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसमें हमें MediaTek Dimensity 8200 का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके साथ-साथ इसमें हमें Adreno 619 का ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलता है।

Moto Edge 60 Neo Network Connectivity

तेजी से बदलती हुई इस दुनिया में सभी को हाई स्पीड नेटवर्क चाहिए, ऐसे में सभी फोन निर्माता कंपनी भी 5G नेटवर्क को प्राथमिकता दे रही है। Motorola के इस फोन में हमें 2G/3G/4G नेटवर्क के साथ-साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है। जो इस फोन को आधुनिक बनाती है।

Moto Edge 60 Neo Colors Options

कोई भी फोन ग्राहकों को अपने फीचर्स से ज्यादा अपनी बॉडी डिजाइन और कलर से अपनी और आकर्षित करता है। इस फोन में भी हमें कुछ ऐसे ही कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। जो ग्राहकों को बेहद ही पसंद आयेंगे।

Moto Edge 60 Neo Price in India

ग्राहकों को जब से Moto Edge 60 Neo फोन के बारे में पता चला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हैं। सभी इसकी कीमत के बारे में जाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। परंतु Motorola कंपनी की तरफ से अभी इसकी कोई अधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार, यह फोन हमें ₹32,999 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।

Moto Edge 60 Neo Launch Date in India

Motorola एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार फोन लेकर आ रहा है। जब से कम्पनी ने Moto Edge 60 Neo फोन की Announcement की हैं। मार्केट मे गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया हैं। सभी इसकी लॉन्चिग डेट का इतंजार कर रहे हैं। लेकिन कम्पनी की तरफ से इसकी लॉन्चिग डेट की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Motorola के नये फोन Moto Edge 60 Neo के Features, Price और Launch Date के बारे में जाना। हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy S25 FE Price in India: 6000mAh की धांसू बैटरी एवं 108MP के तगड़े कैमरे वाला फोन उड़ायेगा iPhone की नींदे

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “Moto Edge 60 Neo Price in India : 32MP के तगड़े कैमरे वाला 5G फोन जल्द देगा भारत में दस्तक”

Leave a Comment