Honor X50 GT Launch Date, Specs & Price in India : 100MP कैमरे वाला एकदम धांसू फोन होगा लॉन्च

Honor लेकर आ रहा है, एक गजब का फोन Honor X50 GT, इस फोन में कैमरा से लेकर बैटरी तक तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस फोन के कैमरे की बात करें, तो 100MP+ कैमरा और 5800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। कंपनी इसे 4 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च करने वाली हैं। आइये इस फोन की Honor X50 GT Price in India, Features और Launch Date के बारे में जानते हैं-

Honor X50 GT Specifications

यह Android v13 पर आधारित फोन होगा। इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का Chipset Processor और 5G जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अन्य Specifications के बारे में टेबिल की मदद से समझते हैं।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Thickness8 mm
Weight192 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeAMOLED Screen
Size6.78 inch
Resolution1220 x 2652 pixels
PPI431
Refresh Rate120 Hz
Camera
Rear Camera108 MP + 2 MP Dual
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8+ Gen1
Processor3.2 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5800 mAh
Fast Charging35W
Reverse Charging7.5W

Honor X50 GT Camera Specifications

Honor X50 GT Camera
Honor X50 GT Camera

इस फोन में हमें तगड़ा कैमरा देखने का मिलेगा। इस फोन में हमें 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का Depth कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें हमें 4k@30fps और 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसी के साथ 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी वाला 8MP का Single सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा LED Flash, Panorama Effect और HDR जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Honor X50 GT Display Specifications

Honor X50 GT Display

इस फोन में आपको 6.78 Inches (112.6 cm²) साइज की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसी के साथ हमें 1220×2652 px (~431 ppi density) का Screen Resolution और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Honor X50 GT RAM & Storage Specifications

Honor X50 GT RAM & Storage

किसी भी फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक अच्छी RAM और स्टोरेज का होना बहुत ही आवश्यक है। इस फोन में हमें 16GB RAM देखने को मिलेगी, जो बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसी के साथ 1TB का Heavy Storage देखने को मिलेगा, जिससे हम फोन में अधिक से अधिक Files को स्टोर कर पाएंगे।

Honor X50 GT Battery Specifications

Honor X50 GT Battery

Honor के Phones की बात की जाए, तो इनमें गजब का Battery Performance देखने को मिलता है, जिससे यूजर्स इसे बिना किसी रूकावट लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाते हैं। इस फोन मे हमें 35W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी देखने को मिलती है ,जो एक दमदार बैटरी मानी जाती है।

Honor X50 GT Network Specifications

आज के इस तेजी से बदलते हुए युग में सभी को फास्ट इंटरनेट नेटवर्क सुविधा चाहिए। ऐसे में सभी मोबाइल कंपनियां अपने हर फोन में 5G नेटवर्क सुविधा देने के प्रयास में रहती हैं। Honor के इस फोन में भी हमें 2G/3G/4G नेटवर्क के साथ 5G नेटवर्क भी देखने को मिलेगा।

Honor X50 GT Price in India

अगर इस फोन की कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करेगी। इसके मूल वेरिएंट 12GB RAM + 256GB Storage वाले फोन की कीमत लगभग ₹25,600 होगी। इसके दूसरे वेरिएंट 16GB RAM + 256GB Storage वाले फोन की कीमत लगभग ₹27,900 होगी। इस के अलावा हमें 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट का फोन लगभग ₹30,200 कीमत पर मिलेगा। इस फोन का 16GB RAM + 1TB Storage वाला चौथा वेरिएंट ₹33,700 की लगभग कीमत पर मिलेगा।

Honor X50 GT Launch Date in India

जबसे एंड्राइड यूजर्स को इस फोन के बारे में पता चला है, सभी यूजर्स बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं। और हो भी क्यों ना, जब Honor अपने फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स देगा। तो ऐसे में यूजर्स का बेताब होना लाजमी है। अगर इस फोन की लांचिंग की बात करें, तो इस फोन को चाइना मार्केट में लॉन्च कर दिया गया हैं। यह फोन हमें दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध कराया जाएगा। इंडिया में इसकी लांचिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई हैं, पर खबरों की माने तो यह इसी साल अक्टूबर तक इंडिया में लांच कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े – Huawei Enjoy 70 Pro Specs & Price in India: 108MP के धांसू कैमरे के साथ फोन हुआ लॉन्च

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “Honor X50 GT Launch Date, Specs & Price in India : 100MP कैमरे वाला एकदम धांसू फोन होगा लॉन्च”

Leave a Comment