Intense Focus Shark Tank: शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में आये Intense Focus के चश्मों को देखकर शार्क पीयूष हुए हैरान

जब से शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 की शुरुआत हुई है, पूरे देश भर में बस धंधे की बात ही हो रही है। देशभर में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी स्टार्टअप और बिजनेस की भाषा बोल रहे हैं। ऐसे में शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 के एपिसोड 21 में आए Intense Focus Eyewear ब्रांड ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। एपिसोड के दौरान Intense Focus के फाउंडर ने अपनी Journey के बारे में बताया, कि कैसे उन्होंने ₹1200 प्रति महीने की नौकरी से शुरुआत करके 100 करोड़ की कंपनी बनादी। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से शार्क टैंक इंडिया में उनकी Pitch के बारे में जानेंगे।

Intense Focus Founder

Intense Focus Eyewear ब्रांड के फाउंडर और सीईओ मनीष अशोकभाई चौहान है। शार्क टैंक इंडिया के एपिसोड में उन्होंने बताया कि वह इस कंपनी में 50% के पार्टनर है। उनके अलावा Intense Focus कंपनी के दो अन्य पार्टनर भी है, जिनकी कंपनी में हिस्सेदारी 25-25% की है। इससे पहले कंपनी के तीनों पार्टनरों के बीच हिस्सेदारी बराबरी की थी।

Intense Focus Shark Tank Pitch

Intense Focus Shark Tank
Intense Focus Shark Tank

Intense Focus Owner, मनीष चौहान ने अपनी Pitch में बताया कि उन्होंने अपनी Journey की शुरुआत ₹1200 महीने पर चश्मे की दुकान में नौकरी करके की थी, इसके बाद उन्होंने लगभग ₹5000 की एक चश्मा बनाने वाली मशीन ली। यहां से उनकी चश्मा बनाने की जर्नी की शुरुआत हुई। मनीष चौहान बताते हैं, कि उनका सपना था, कि वह राजकोट (गुजरात) में अपना चश्मा का शोरूम खोलें, और देखते ही देखते उन्होंने 2009 में अपना शोरूम खोलकर यह सपना भी पूरा कर लिया। इसके बाद उनके शोरूम के लैंडलॉर्ड ने उन्हेंचाइना से चश्मा लाकर यहां Wholesale में बेचने की बात कही और उनके इस धंधे में पैसा इन्वेस्टमेंट करने की बात कही। यहां से उनकी जिंदगी ने रफ्तार पकड़ी। इसके बाद मनीष जी ने Eyewear डिजाइनिंग में कोर्स किया और अब वे अपने अनुसार Sunglasses डिजाइन करवाते हैं। उन्होंने बताया कि वह चाइना की 20 -25 कंपनियों से कांटेक्ट करे हुए हैं, जिनसे वह कांटेक्ट मैन्युफैक्चरिंग करवाते हैं। वह कंपनियों को डिजाइंस के बारे में बताते हैं, वह कंपनियां उनके डिजाइन के अनुसार चश्मा बनाती है।

Intense Focus

उन्होंने बताया कि आज Intense Focus के 20+ राज्यों में लगभग 3,000+ के करीबन Retail स्टोर है और 17+ डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क हैं। जिसके माध्यम से वह हर महीने 15 से 20 हजार चश्मों की यूनिट सेल करते हैं। मनीष चौहान के अनुसार, उन्हें चश्मों पर 50% का Gross Margin होता है। वह अपनी सेल्स का 80% मैन्युफैक्चरिंग चाइना से करवाते हैं, क्योंकि उनके अनुसार जिन 3-4 मटेरियल से चश्मे तैयार होते हैं। उनमें से 1-2 मटेरियल के चश्मे ही इंडिया में मैन्युफैक्चर होते हैं। और आने वाले 10 साल तक भी यह भारत में संभव नहीं हो सकता। उनकी इस बात पर शार्क पीयूष बंसल ने असहमति जताई, तथा उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी 800 करोड़ की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सेट किया है। और वह भारत में हर मटेरियल का चश्मा निर्माण कर रहे हैं। इस पर मनीष चौहान ने कहा कि बड़ी रकम इन्वेस्ट करके यह संभव हो सकता है। मनीष चौहान ने अपनी कंपनी में 5% इक्विटी के बदले 5 करोड़ की मांग Sharks के सामने रखी। परंतु किसी भी शार्क को यह धंधा इन्वेस्टेबल नहीं लगा। उन्हें धंधे में कोई USP नजर नहीं आई। और शार्क टैंक की यह डील No Deal रही। और Intense Focus के फाउंडर मनीष चौहान को शार्क टैंक इंडिया से खाली हाथ लौटना पड़ा।

DetailsInformation
Shark Tank IndiaSeason 3, Episode 21
Episode Air Date19 February 2024
Founder’s NameManish Ashokbhai Chauhan
Ask in Shark Tank India5 Crores For 5% Equity
Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Official WebsiteIntense Focus
Company Valuation100 Crores

Intense Focus Pitch Judge

वैसे तो Shark Tank India के सीजन 3 में हमें कई सारे शार्क (Judge) देखने को मिले हैं, और आगे हमें कहीं नए शार्क देखने को मिल सकते हैं लेकिन इस Pitch में हमें shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल, Inshorts के फाउंडर अज़हर इक़बाल, Emcure Pharmaceuticals की फाउंडर नमिता थापर, Lenskart के फाउंडर पीयूष बंसल एवं CarDekho के फाउंडर अमित जैन देखने को मिले हैं। Inshorts के फाउंडर शार्क अज़हर इक़बाल का यह पहला सीजन है, इस वजह से यह सीजन उनके लिए खास है। अब देखना यह है, कि उन्हें इस सीजन में कुछ अच्छी इन्वेस्टमेंट डील हाथ लगती है या नहीं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Shark Tank India के Season 3 के एपिसोड 21 में आये Intense Focus Sunglasses Brand की Pitch बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Business से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Rituraj Sharma Success Story – खेती करके खड़ी कर दी ₹1200 करोड़ की कंपनी

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy F56 5G Specifications : 50MP के धांसू कैमरे वाला फोन जल्द मचाएगा तबाही

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

Leave a Comment