OnePlus 14 Price in India : 100MP के पावरफुल कैमरे वाले फोन के सामने iPhone की हुई हवा टाइट

OnePlus अपनी 14 सीरीज का ब्रांड न्यू फोन OnePlus 14 लेकर मार्केट में कंपटीशन को हिलाने आ रहा है। इसमें मिलने वाले पावरफुल फीचर्स यूजर को निभाने वाले है। यह एक प्रीमियम फोन होने वाला है। इसके बैक पैनल में हमें 100 मेगापिक्सल का खतरनाक कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें हमें 6000mAh की एक दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। जिससे यूजर्स को इस फोन मे अच्छा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। आइये आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से OnePlus 14 Price in India, Specs और Launch Date के बारे में जानेंगे।

OnePlus 14 Specifications

OnePlus का यह एक बेहतरीन फोन होने वाला है। जिसमें हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलने वाला है। यह एक 5G फोन होने वाला है, जिसमें हमें 512GB का एक मैसिव स्टोरेज देखने को मिलेगा। जिससे यूजर्स मैक्सिमम फाइल्स अपने फोन में स्टोर कर पाएगा। ऐसे ही अन्य शानदार फीचर के बारे में हम टेबल की मदद से नजर डालेंगे-

General
₹79,990 (Expected)
Rumoured (Status)
Display
6.55 inches
AMOLED
390 ppi Pixel Density
1080×2400 px
Punch Hole Display
FHD
Camera
100MP + 12MP + 5MP + 2MP Quad Rear Camera
Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
32MP Single Front Camera
Technical
Android v14
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset
3 GHz Clock Speed
Octa Core Processor
Adreno 730 GPU
12GB RAM
512GB Memory
Connectivity
4G, 5G Network
Bluetooth v5.3, Wi-Fi 4
USB Type-C
Battery
6000mAh
Li-Polymer Battery
Fast Charging
Sensors
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope

OnePlus 14 Display

इस फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.55 Inches होने वाली है, जोकि एक AMOLED डिस्प्ले होगी। जिसमें हमें 390 ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलने वाली है। यह एक पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले होने वाली है। जोकि एक फुल एचडी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इसमें हमें 1080×2400 px का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलने वाला है।

OnePlus 14 Camera

OnePlus 14 Specs

OnePlus के इस फोन में हमें एक से बढ़कर एक शानदार कैमरे देखने को मिलते हैं। इसके बैक में हमें Quad रेयर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें हमें 100MP + 12MP + 5MP + 2MP के चार कैमरे देखने को मिलते हैं। इसके साथ-साथ बैक में हमें एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें हमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन एवं टच टू फोकस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। तथा इसके फ्रंट डिस्पले पैनल में 32 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

OnePlus 14 Processor

Android v14 पर आधारित इस फोन में हमे स्नैपड्रेगन का एक दमदार चिपसेट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिलने वाला है। जोकि Octa Core बेस्ड होने वाला है। तथा इसमें हमें 3 GHz की क्लॉक स्पीड देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें हमें Adreno 730 का बेहतरीन ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलने वाला है। जिससे हमें इस फोन में अच्छे ग्राफिक्स देखने को मिलने वाले है।

OnePlus 14 Battery

यूजर को एक अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन की तलाश होती है। जिससे फोन को बिना किसी रूकावट अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सके। OnePlus के इस फोन में 6000mAh की धांसू बैटरी देखने को मिलती है। जोकि Li-Polymer की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी होने वाली है। इसके साथ-साथ इसमें हमें Fast चार्जिंग देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें USB Type-C का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।

OnePlus 14 Memory

इस फोन में हमें 12GB की एक पावरफुल RAM देखने को मिलने वाली है, जो की एक बेहतरीन RAM होने वाली है। जिससे यूजर्स को इस फोन में फास्ट इंटरनल प्रोसेसिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में हमे 512GB का एक गजब का मैसिव स्टोरेज देखने को मिलने वाला है। जिससे यूजर्स को फोन मे अधिक फाइल्स स्टोर करने में मदद मिलेगी।

OnePlus 14 Network

OnePlus 14 Price

यह फोन ड्यूल सिम स्लॉट वाला नैनो सिम कार्ड वाला फोन होने वाला है। जिसमें हमें 4G के साथ-साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी देखने को मिलने वाली है। इसमें मिलने वाली 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी इस फोन को स्मार्ट बनाती है। इसके अलावा इस फोन में हमें Wi-Fi 4 तथा Bluetooth v5.3 देखने को मिलने वाला है।

OnePlus 14 Price in India

OnePlus कंपनी अपने अपकमिंग फोन को लेकर ग्राहकों के बीच में हॉट टॉपिक बनी हुई है। चारों तरफ बस इसी की चर्चा हो रही है, सभी इस फोन की कीमत को जानने के लिए एक्साइटिड नजर आ रहे हैं, परंतु कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन खबरों की माने, तो यह फोन ₹79,990 की कीमत पर भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है।

OnePlus 14 Launch Date

OnePlus कंपनी के आने वाले इस नए फोन की खबर ने मानो फोन मार्केट मे गर्मा-गर्मी का माहौल बना दिया है। सभी ग्राहक इस फोन को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। सभी इसकी लॉन्चिंग डेट जानने के लिए उत्सुक है। परंतु कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परंतु जल्द ही इससे जुड़ी खबरें सामने आ सकती है।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने OnePlus के आने वाले नए फोन OnePlus 14 के Price, Features और Launch Date के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Technology से जुड़ी नयी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Xiaomi 16 Ultra Price in India : 50MP के धांसू कैमरे और 5500mAh की तगड़ी बैटरी वाला फोन देगा दस्तक

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “OnePlus 14 Price in India : 100MP के पावरफुल कैमरे वाले फोन के सामने iPhone की हुई हवा टाइट”

Leave a Comment