Rituraj Sharma Success Story – खेती करके खड़ी कर दी ₹1200 करोड़ की कंपनी

Rituraj Sharma Success Story: लोग कहते हैं कि सपने देखना आसान है, पर उन सपनों को सच करना उतना ही मुश्किल। लेकिन इस बात को गलत साबित कर दिया है, रितुराज शर्मा जी ने। जिस खेती के माध्यम से किसान को दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल पड़ता है, उसी खेती के माध्यम से रितुराज शर्मा ने महज 3 साल के अंदर ₹1200 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है। इस सफलता के दौरान उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और इससे पहले उनके दो स्टार्टअप भी असफल हुए। आइए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से रितुराज शर्मा जी और उनकी सफलता की कहानी के बारे में जानते हैं।

रितुराज शर्मा कौन है (Who is Rituraj Sharma?)

रितुराज शर्मा राजस्थान जयपुर के निवासी है, उन्होंने कंप्यूटर साइंस से B.TECH और फाइनेंस एंड मार्केटिंग से MBA किया हुआ है। मात्र 33 वर्ष की उम्र में ही इन्होंने Agriculture Field में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। इन्होंने खेती के माध्यम से मात्र 3 साल के भीतर हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है। शुरुआती समय में रितुराज शर्मा को काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। लॉकडाउन के दौरान जिस वक्त सारी दुनिया घरों में थी, उस वक्त रितुराज शर्मा ने अपनी Agricultural कंपनी Zetta Farms की शुरुआत की। उन्होंने खेती की शुरुआत मात्र दो एकड़ जमीन से की थी, लेकिन आज उनकी कंपनी 15 राज्यों में करीबन 20 हजार एकड़ जमीन पर खेती करती है।

DetailsInformation
NameRituraj Sharma
AddressJaipur, Rajasthan
Age33 Years
EducationB.Tech, MBA
Marital StatusMarried (Yes)
SloganDesh Ka Culture – Agriculture
StartupZetta Farms, Growpital
Farming Land20,000 Acres
Total Revenue₹120 Crore
Company NameZetta Farms Pro LLP
Company Founded27/06/2019
Company Valuation₹1200 Crore

Rituraj Sharma Failures

वो कहते हैं ना कि जब सफलता मिलती है तो एक के बाद एक मिलती है, और असफलता मिलती है तो एक के बाद एक मिलती है। यह कहावत रितुराज शर्मा जी के जीवन पर सटीक बैठती है। क्योंकि रितुराज शर्मा को अपने जीवन में सफलता हासिल करने से पहले काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा। रितुराज शर्मा सीनियर एंटरप्रेन्योर रह चुके हैं, Zetta Farms से पहले उन्होंने दो और Startups पर काम किया जो की असफल रहे। उनका पहला स्टार्टअप हाइपर लोकल ऑन डिमांड डिलीवरी में चलाया था। जो की असफल हुआ इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा Startup सोलर इंडस्ट्री में शुरू किया। इसमें भी उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। लेकिन इस स्टार्टअप के माध्यम से ही उन्हें Zetta Farms स्टार्ट करने की प्रेरणा मिली। जो की एक सफल स्टार्टअप साबित हुआ।

Zetta Farms क्या है (What is zetta farms?)

Zetta Farms

Zetta Farms कृषि संबंधित कंपनी है, यह कॉर्पोरेट फार्मिंग करती है। Zetta Farms किसानों से उनकी जमीन लीज या पट्टे पर ले कर खेती करती हैं। यह खेतों में फल, सब्जियाँ आदि उगाते हैं। और मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। इस कंपनी के फाउंडर रितुराज शर्मा है, उन्होंने इसकी स्थापना जून 2019 में की थी। आज Zetta Farms दिन प्रतिदिन कामयाबी की नयी नयी परिभाषायें लिख रहा हैं, और कृषि क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान स्थाप्ति कर रहा हैं।

Zetta Farms Success Story

रितुराज शर्मा जी का मानना है, कि अगर हम खेती को स्टॉक मार्केट की तरह समझेंगे तो हमें समझ में आएगा कि इसमें भी हमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हैं। जैसे मंडी में फसल के अनुमानित भाव से अधिक कीमत मिलना और अच्छी पैदावार होना, वही इसके विपरीत मौसम के कारण कम उपज होना और मंडी में फसल की मूल कीमत से भी कम कीमत मिलना। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुये Zetta Farms क्रॉप डाइवर्सिफिकेशन पर काम करते हैं। जिससे उन्हें बदलते मौसम और फसलों की मंडी में असंतुलित कीमत की वजह से नुकसान का सामना न करना पड़े। Zetta Farms जिस एरिया में खेती करते हैं, वह उस जगह की सॉइल टेस्टिंग, Weather रिपोर्ट और कई अन्य डेटा को एनालिसिस करते हैं कि इस क्षेत्र में कौन सी फसल उगना सही रहेगा। इसके साथ ही वह संसाधनों का भी सही उपयोग करते हैं और खाद, दवा और कीटनाशक का भी सही मात्रा में उपयोग करते हैं। जिससे नुकसान से बचा जा सके और अच्छी पैदावार हो। और आधुनिक तकनीकी का सही प्रयोग Zetta Farms अपनी फार्मिंग में करता है इन्हीं सभी तकनीकियों के माध्यम से Zetta Farms आज 15 राज्यों में करीबन 20 हजार एकड़ जमीन पर 60 से अधिक फसले उगाकर खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं इन फसलों में गेहूं, चना, धान, दालें, फल, सब्जियां एवं चाय-कॉफी के बागान आदि शामिल है।

Growpital क्या है (What is growpital?)

Growpital

Growpital एक एग्रीटेक स्टार्टअप हैं। जिसकी स्थापना Zetta Farms के द्वारा की गई है, इसके भी फाउंडर रितुराज शर्मा जी है। Growpital एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है, जिसकी मदद से एक आम आदमी Zetta Farms में आसानी से अपने पैसे इन्वेस्ट करके खेती से टैक्स फ्री आय उत्पन्न कर सके। रितुराज शर्मा बताते हैं कि Growpital, FD का बेस्ट अल्टरनेटिव ऑप्शन है, जिसमें आम आदमी इन्वेस्ट करके Quarterly रिटर्न प्राप्त कर सकता है। और यह आय खेती से उत्पन्न होने के कारण इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है। और Growpital के कारण हर व्यक्ति को खेती से जुड़कर आए कमाने का मौका मिलता है।

Rituraj Sharma’s Slogan

रितुराज शर्मा और Zetta Farms का एक ही स्लोगन (Tagline) है, ‘Desh Ka Culture – Agriculture’। उनका एक ही लक्ष्य है, कि हर कोई खेती को बढ़ावा दे और इसको एक व्यवसाय के रूप में देखा जाये। जब खेती करने वाले एक किसान के बच्चे से कोई पूछे कि आपके पिता क्या करते हैं, तो वह गर्व से कह सके, कि मेरे पिता किसान है वह खेती (फार्मिंग) करते हैं। तब जाके हमारे ‘देश का कल्चर-एग्रीकल्चर‘ बनेगा।

Read More : Huawei Enjoy 70 Pro Specs & Price in India

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “Rituraj Sharma Success Story – खेती करके खड़ी कर दी ₹1200 करोड़ की कंपनी”

Leave a Comment