Samsung Galaxy S27 Price in India : 200MP के धांसू कैमरे वाला फोन उड़ायेगा iPhone की नींदे

Samsung एक और बेहतरीन फोन Samsung Galaxy S27 लेकर आ रहा है। इस फोन की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है, इस फोन में 200MP के तगड़े कैमरे के साथ 5900mAh की एक धांसू बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ इसमें हमें स्नैपड्रेगन का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से Samsung Galaxy S27 Price, Launch Date एवं अन्य शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S27 Specifications

Samsung एक और पावरफुल फोन के साथ मार्केट कैप्चर करने आ रहा हैं। इस 5G फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें हमें 200 मेगापिक्सल का रेयर कैमरा, 5900mAh की बैटरी एवं 1TB Storage जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं आइये इसके अन्य फीचर्स पर टेबल की मदद से नजर डालते हैं-

General
₹65,369 (Expected Price)
Rumoured (Market Status)
Display
6.1 inches, Dynamic Amulid 3X
422 ppi
1950 nits Peak Brightness
150Hz Refresh Rate
1080 x 2340 pixels
Camera
200MP + 10MP + 10MP + 12MP Quad Rear Camera
8k @ 24/30 fps
LED Flash, Auto HDR, Panorama
16MP Single Front Camera
Technical
Android One UI
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Chipset
Octa Core Processor
Adreno
8GB/12GB RAM
256/512GB, 1TB Memory
Connectivity
NFC Supported
4G, 5G Network
Bluetooth v5.3, Wi-Fi 802.11
USB Type-C 3.3
Battery
5900mAh Battery
Li-Polymer Battery
Fast Charging
Sensors
Fingerprint (under display, ultrasonic), acceleration, gyro, proximity, compass, barometer

Samsung Galaxy S27 Camera

Samsung अपने फीचर्स से हमेशा यूजर्स को आश्चर्यचकित कर देता है, ऐसा ही एक फीचर्स हमें इस फोन में देखने को मिलता हैं। इस फोन के बैक में हमें quad कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें हमें 200MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता हैं। और इसके अलावा इसमें हमें 10MP, 10MP एवं 12MP के तीन अन्य कैमरे भी बैक में देखने को मिलते हैं। जिसमें हमें 8K @ 24/30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसके फ्रंट में हमें 16 मेगापिक्सल का एक पावरफुल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy S27 Display

Samsung Galaxy S27 Price

अगर इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए ,तो इसमें हमें 6.1 inches की Dynamic Amulid 3X डिस्पले देखने को मिलती हैं। जिसमें हमें 1080×2340 px का डिस्पले रेजोल्यूशन देखने को मिलता है, तथा इसमें 422 ppi की डिस्प्ले Density देखने को मिलती है। यह एक Always-on डिस्पले होने वाली हैं। इसमें हमें 150Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। तथा इसमें हमें 1950 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।

Samsung Galaxy S27 Battery

बेहतरीन फोन परफॉर्मेंस के लिए एक अच्छी बैटरी का होना आवश्यक है, Samsung के इस फोन में हमें 5900mAh की एक तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इसके साथ हमें USB TYPE-C चार्जिंग पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हमें Reverse चार्जिंग भी देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy S27 RAM & Storage

फोन की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए रैम और स्टोरेज अच्छा होना आवश्यक है, अगर खबरों की माने तो इस फोन में हमें 8GB एवं 12GB के दो RAM वेरिएंट देखने को मिलेंगे। जो इस फोन को पावरफुल बनाते है। इसी के साथ इसमें हमें 256GB, 512GB एवं 1TB के तगड़े स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते है। जिससे यूजर्स अधिक से अधिक फाइल डाटा अपने फोन में स्टोर कर सकता है।

Samsung Galaxy S27 Processor

Samsung के इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन का एक तगड़ा और शानदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि इस फोन को पावरफुल बनता है। खबरों के मुताबिक, इसमें हमें Qualcomm SM-AC Snapdragon 8 Gen 3 का Chipset प्रोसेसर देखने को मिलता है। जोकि इस फोन की इंटरनल प्रोसेसिंग को फास्ट और स्मूथ बनाता है।

Samsung Galaxy S27 Price in India

Samsung के इस फोन की खबर ने फोन मार्केट में गरमा-गर्मी का माहौल बना दिया है। सभी एंड्रॉयड यूजर बस इसी फोन की बात कर रहे हैं। उन्हें इस फोन में मिलने वाले तगड़े फीचर्स बहुत पसंद आ रहे हैं, सभी इस फोन की कीमत जानने के लिए उत्सुक है, परंतु कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है, पर मीडिया खबरों की माने तो यह फोन ₹65,369 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy S27 Launch Date

जब से ग्राहकों को Samsung के इस फोन का पता चला है, उनकी खुशी में चार-चांद लग गए हैं। यूजर्स इस फोन को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। सभी इस फोन की लॉन्चिंग डेट जानने के लिए उत्सुक है, लेकिन सैमसंग कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई हैं। लेकिन खबरों की माने तो यह फोन अगले वर्ष 2025 तक भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Samsung के नये फोन Samsung Galaxy S27 के Features, Price और Launch Date के बारे में जाना। हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy Z Fold 8 Price in India : 4800mAh की धांसू बैटरी वाला Folding फोन जल्द होगा लॉन्च

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

2 thoughts on “Samsung Galaxy S27 Price in India : 200MP के धांसू कैमरे वाला फोन उड़ायेगा iPhone की नींदे”

Leave a Comment