Samsung Galaxy Z Fold 8 Price in India : 4800mAh की धांसू बैटरी वाला Folding फोन जल्द होगा लॉन्च

Samsung कम्पनी जल्द ही एक और शानदार फोल्डिंग फोन Samsung Galaxy Z Fold 8 लेकर मार्केट में तबाही मचाने आ रहा है। इसमें हमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अगर बात करें इसमें कैमरे की तो इसके फ्रंट में हमें 4 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है, इसके साइड में हमें फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें हमें 4800mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। जिससे यूजर फोन का अधिक से अधिक समय तक इस्तेमाल कर पाएगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Samsung Galaxy Z Fold 8 Price in India, Specs और Launch Date के बारे में जानेंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Specifications

Samsung की Z Fold Series का यह एक अपग्रेडेड फोन होगा। जहां तक इसके फीचर्स की बात है, तो यह फोन हमें 5 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। इस 5G फोन में हमें 16GB की पावरफुल रैम देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें हमें 512GB का एक तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलेगा। आइये ऐसे ही अन्य सारे शानदार फीचर्स के बारे में हम टेबिल की सहायता से जानते हैं-

Details
₹208,099 (Expected Price)
Rumoured (Market Status)
Display
7.8 inches Display
373 ppi
144Hz Refresh Rate
23.1:9 Aspect Ratio
1812 x 2176 pixels
Camera
4MP Front Camera
LED Flash, HDR, Panorama
General
Icy Blue, Phantom Black, Cream, Gray, Blue Colors
253 g (8.92 oz) Weight
Technical
Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 4
Octa Core Processor
Adreno 740
12/16GB RAM
512GB Memory
Card Slot Not Available
Connectivity
4G, 5G Network
Bluetooth v5.3
USB Type-C 3.2
Battery
4800mAh Battery
Fast Charging
67W Wired Charging
Sensors
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Samsung Galaxy Z Fold 8 Display

Samsung के इस फोन में आपकों 7.8 Inches की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें हमें 1812×2176 px का स्क्रीन रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा, तथा 373ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Camera

Samsung Galaxy Z Fold 8 Price

अगर इस फोन के फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा में देखने को मिलता हैं। इसके अलावा इसमें हमें LED Flash, HDR एवं पैनोरमा जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Battery

इस फोन में हमें 4800mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें हमें 25 वाट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है, तथा इसमें हमें USB Type-C 3.2 का चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Processor

इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, Octa Core पर बेस्ड इसमें हमें Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 4 का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता हैं, जो की एक बेहतरीन प्रोसेसर माना जाता है, इसके अलावा इसमें हमें Adreno 740 का ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलता है, जिससे यूजर्स को इस फोन में अच्छे ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Memory

Samsung Galaxy Z Fold 8 Launch Date

फोन की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए एक बेहतर रैम का होना आवश्यक है। इस फोन में हमें 12GB एवं 16GB के दो रैम वेरिएंट देखने को मिलेंगे। जो कि फोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बना देंगे। यूजर्स अपनी आवश्यकता अनुसार RAM चुन पाएगा। इसके अलावा इसमें हमें 512GB का धांसू स्टोरेज देखने को मिलता है। जिससे यूजर्स बिना किसी परेशानी के अधिक से अधिक मीडिया फाइल्स को फोन में स्टोर कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Network

Samsung के इस फोन में हमें ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। जिसमें यूजर्स नैनो सिम का उपयोग कर सकता है। इस फोन में हमें 4G एवं 5G दोनों नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। तथा इसमें हमें Bluetooth v5.3 जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Price in India

Samsung अपनी Z Fold Series के अपग्रेडेड वर्जन Samsung Galaxy Z Fold 8 को लेकर ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, सभी ग्राहक इस फोन की कीमत जानने के लिए बड़े ही बेसबर दिख रहे हैं। परंतु कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, पर मीडिया खबरों के मुताबिक यह फोन ₹2,08,099 की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 8 Launch Date

जब से Samsung के इस फोन के बारे में ग्राहकों को पता चला है, उनकी खुशी दोगुनी हो गई है। सभी इस फोन के बारे में ही बात कर रहे हैं, उनको इस फोन के फीचर्स बहुत पसंद आ रहे हैं, Folding फोन यूजर्स के लिए यह एक एडवांस फोन होने वाला है। सभी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। परंतु अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लांचिंग को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई हैं, पर आने वाले समय में जल्द ही इससे जुड़ी खबरें सामने आ सकती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Samsung के आने वाले नए फोन Samsung Galaxy Z Fold 8 के Price, Features और Launch Date के बारे में जाना हैं। हमारा उद्देश्य Technology से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाना हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy Z Flip 7 Price in India : 5000mAh की धांसू बैटरी वाला Flip फोन जल्द होगा लॉन्च

Mr. Viraj Mishra is the Founder and C.E.O. of Nuwye Times. He is a very genius man. He is well aware of the perception of the readers. So they guide us on how to deliver high-quality news to readers.

1 thought on “Samsung Galaxy Z Fold 8 Price in India : 4800mAh की धांसू बैटरी वाला Folding फोन जल्द होगा लॉन्च”

Leave a Comment